सतबरवा : गुरुवार को राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सुधा कुमारी तथा पांकी विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव शामिल हुए।उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि देकर देश की आजादी में नेताजी के बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर आशीष सिन्हा ने कहा कि देश के आजादी की लड़ाई में नेताजी के योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नही भूलेगा। उनका नारा था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’।आज ही के दिन उड़ीसा के कटक में जन्मे नेताजी आजादी की लड़ाई के अग्रणी सिपाही थे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिन्हा, भाजपा महामंत्री चंचल यादव, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष ज्योति सिंह, शंकर पासवान, प्रवेश यादव, मोहन सिंह, विदेशी सिंह, आसिफ अंसारी, दिलकश अंसारी, शमशीर पठान सहित कई लोग मौजूद रहे।