News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी स्थापना दिवस का राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया शुभारंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में शहर स्थित जीआईसी मैदान में धूमधाम से तीन दिवसीय यूपी स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रायबरेली में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए उत्तर प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने दीप प्रज्वलित कर किया। “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ की थीम पर आयोजित यूपी दिवस के उद्घाटन में,डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ यशवीर सिंह सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद है।रायबरेली शहर के जीआईसी मैदान में,उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया।यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी 2025 के बीच होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजना की जानकारी देने के लिए स्टाल लागये गए हैं। जिसमें विभिन्न प्रकार के उद्योग के तहत बनाई गई वस्तुएं व खाने पीने की सामग्री के भी स्टाल लगाए गए हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राज्यमंत्री कारगर ने कहा कि योगी सरकार के समय मे प्रदेश की जेलों की हालात बदल गई है।अब यहां जेल में कैदियों और बंदियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जैसे की उन्हें खेलों से जोड़ा जा रहा है। उनके लिए भजन,संगीत सुनने हेतु इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए गए हैं।यही नहीं लाइब्रेरी भी बनाई गई है। जिसमें विभिन्न प्रकार की किताबें रखी हुई है।और उनके रखरखाव की भी उचित व्यवस्था की गई है।

Related posts

चोरी की योजना बनाते समय तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

Manisha Kumari

नियोजन की मांग को लेकर ओएनजीसी खुदगडडा प्लांट में 5 वां दिन धरना जारी

Manisha Kumari

डी ए वी कथारा के नन्हे मुन्ने मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment