News Nation Bharat
महाराष्ट्रराज्य

Bhandara Factory Blast : महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत; कई दबे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

भंडारा स्थित आयुध कारखाने में आज सुबह कई विस्फोट होने की बात सामने आई है। फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसमें 8 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हो गए। नागपुर के पीआरओ डिफेंस के अनुसार बचाव और चिकित्सा दल जीवित लोगों की तलाश में तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है।

महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध कारखाने में आज सुबह कई विस्फोट होने की बात सामने आई है। ये दुर्घटना सुबह-सुबह हुई है। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और 7 कर्मचारियों के लिए खोज और बचाव कार्य जारी है।

नागपुर के पीआरओ डिफेंस के अनुसार, बचाव और चिकित्सा दल जीवित लोगों की तलाश में तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है। छत गिरने से कई लोग फंसे। भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि आयुध कारखाने जवाहर नगर भंडारा में हुए विस्फोट के बाद मौके पर दमकल और एंबुलेंस मौजूद है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। हादसे में छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। मलबे में कुल 7 लोगों के दबे होने की सूचना है, वहीं कुछ लोगों को बचा लिया गया है।

आठ की हुई मौत

जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे परिसर में हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित कारखाने के एलटीपी सेक्शन में हुआ। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को जिंदा बचा लिया गया और 8 की मौत हो गई।

Related posts

वेतन भुगतान को लेकर गोमिया विधायक से मिले शिक्षक प्रतिनिधि

Manisha Kumari

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस पर दबंगों ने किया हमला, वीडियो वायरल

News Desk

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने आगामी चुनाव लेकर बीएलओ व सेक्टर के साथ की बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment