News Nation Bharat
देश - विदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

Sky Force Box Office Record : अक्षय कुमार के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं : Sky Force

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अक्षय कुमार की नई नवेली मूवी स्काई फोर्स जबरदस्त कमाई कर हुई नजर आ रही है. अक्षय की फिल्म ने कुछ रिकॉर्ड भी ब्रेक करते हुए नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में… अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को बड़े पर्दे पररिलीज कर दी गई थी .यह फिल्म रिलीज के साथ से ही धमाल मचा रही है. स्काई फॉर्स फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 60 करोड़ के अकड़े को पार कर लीया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपने फिल्मी दुनिया की शुरुआत कर रहे है. स्काई फोर्स में वीर के अपोजिट में एक्ट्रेस सारा अली खान को रखा गया हैं. जो कि काफी हद तक शी कम किया हैं.फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग की ऑडियंस के मुंह से जम कर तारीफ हो रही है.

अक्षय कुमारा का भविष्य सवा सकती है यह मूवी?

स्काई फॉर्स ने अक्षय कुमार के फिल्मी करियर को एक बार फिर से रिवाइव करने का काम कर दिया है. बात की तो इससे पहले कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में बड़े पर्दे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी. लेकिन स्काई फॉर्स ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर ली है. और उम्मीद यही कर सकते है .कि अक्षय की यह मूवी कमल का प्रदर्शन कर अपना नाम सुपर हिट मूवी ली लिस्ट में दर्ज कराए।

अक्षय कुमार की तीसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म

आप को बताये चले कि ये मूवी अक्षय कुमार की कोविड के बाद तीसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है. इस मूवी के पहले ये रिकॉर्ड सूर्यवंशी (195.04 करोड़) और OMG (150 करोड़) के पास है.

मिस्टर कुमार की पोस्ट कोविड सेकंड हाईएस्ट ग्रोसिंग देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स अक्षय कुमार की सेकंड हाईएस्ट ग्रोसिंग देशभक्ति फिल्म बन गई है. अक्षय की कोविड के बाद पहली हाइएस्ट ग्रोसिंग देशभक्ति फिल्म सूर्यवंशी ही थी.

अक्षय कुमार को मिला कोविड बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग

अगर बात की जय तो अक्षय को कोविड के बाद की तो यह मूवी तीसरी सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग वाली मूवी बन गई है. आप को बता दे कि अक्षय की सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं बड़े मियां छोटे मियां ने 16.07 करोड़ की ओपनिंग की थी. अब स्काई फोर्स ने 15.30 cr ग्रॉस कलेक्शन से ओपनिंग की है.यह फिल्म कोविड के बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

स्काई फोर्स के तीन दिन का पूरा कलेक्शन?

आप को बता दें कि Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फॉर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म ने तीसरे दिन 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 61.75 करोड़ के लगभग हो गया है अब ये तो आने वाले दिन ही बताए गए की अक्षय की यह मूवी कितना कमल दिखा पाती है. बड़े पर्दे पर।

Related posts

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manisha Kumari

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भड़के अमित शाह, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी

News Desk

विश्व में पहली बार हार्दिक हुंडिया का नरेंद्र मोदी के कार्यों के व्यंग चित्र द्वारा सकारात्मक संदेश देने का प्रयास

Manisha Kumari

Leave a Comment