News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज, रायबरेली के गांधी सभागार में जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में एक कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा मलिकमऊ के प्रबंधक मुकेश सिन्हा, विशिष्ट अतितिथ के रूप में विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी, रायबरेली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल द्विवेदी को प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकें पुस्तकालय हेतु भेंट की गयी।

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष प्रजापति द्वारा छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए करियर संबंधी विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की गयी तथा सेवायोजन पोर्टल एवं रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया। करियर काउंसिलिंग प्रभारी सर्वेश कुमार राय द्वारा छात्रों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार प्रकट किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक उमाशंकर सिंह एवं संचालक डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Related posts


मजदूर की फंदे पर हुई मौत के मामले में ग्रामीणों ने किया रोड जाम व नारेबाजी

Manisha Kumari

रांची : साइबरपीस कैफे द्वारा आयोजित झारखंड ई-स्पोर्ट्स लीग चैंपियनशिप 3.0 का सफल आयोजन

PRIYA SINGH

जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह के नेतृत्व में प्रभात फेरी और सड़क सुरक्षा जागरूकता एवम् शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment