News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

देश का संविधान हम देशवासियों के स्वाभिमान का प्रतीक : के०एम०मझवार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोरखपुर : 26 जनवरी के शुभ अवसर पर मझवार समिति जनपद इकाई गोरखपुर द्वारा तुर्कमानपुर में सजातीय बन्धुओं के साथ तिरंगा झण्डा फहराकर गणतन्त्र दिवस मनाया गया। मझवार समिति के जिलाध्यक्ष अनुराग मझवार एवं जिला महामन्त्री के०एम०मझवार ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित हमारे देश का संविधान हम सभी के स्वाभिमान का प्रतीक है।

इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष अनुराग मझवार, के एम मझवार, शत्रुघ्न मझवार, शिवशंकर मझवार, गुलाब चंद मझवार, सिंहासन मझवार, इं० ज्योतिरंजन मझवार, ज्ञान प्रकाश मझवार, ई० अरविंद मझवार, ध्रुव मझवार, अखिलेश मझवार, सन्दीप मझवार, सुनील मझवार, राकेश मझवार सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related posts

केंदुआ : डेफोडिल्स एकाडमी करकेन्द में श्रावण महोत्सव का आयोजन

News Desk

जरिडीह प्रखंड के सभागार में अनुमंडल स्तरीय हुई बैठक

News Desk

रायबरेली : गोआश्रय स्थलों में गोसेवा कार्य हुआ संपन्न

News Desk

Leave a Comment