- मझवार समाज ने धूम-धाम से मनाया गणतंत्र दिवस
गोरखपुर : 26 जनवरी के शुभ अवसर पर मझवार समिति जनपद इकाई गोरखपुर द्वारा तुर्कमानपुर में सजातीय बन्धुओं के साथ तिरंगा झण्डा फहराकर गणतन्त्र दिवस मनाया गया। मझवार समिति के जिलाध्यक्ष अनुराग मझवार एवं जिला महामन्त्री के०एम०मझवार ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित हमारे देश का संविधान हम सभी के स्वाभिमान का प्रतीक है।
इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष अनुराग मझवार, के एम मझवार, शत्रुघ्न मझवार, शिवशंकर मझवार, गुलाब चंद मझवार, सिंहासन मझवार, इं० ज्योतिरंजन मझवार, ज्ञान प्रकाश मझवार, ई० अरविंद मझवार, ध्रुव मझवार, अखिलेश मझवार, सन्दीप मझवार, सुनील मझवार, राकेश मझवार सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सजातीय बंधु उपस्थित रहे।