- संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाह्न पर किसानों ने निकाली रैली
- जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में किया गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
रायबरेली : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर ऊंचाहार कस्बे में जय किसान आंदोलन की तरफ से मोटर साइकिल रैली निकाली गई। जय किसान आंदोलन के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य के नेतृत्व में विशाल मोटर साइकिल मार्च थाने चौराहे से बस स्टॉप होते हुए, ऊंचाहार चौराहे से होकर तहसील प्रांगण मे गांधी प्रतिमा तक निकाला गया। तहसील प्रांगण में पहुंचकर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
प्रांतीय नेता अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार हम लोगों का किसी भी तरीके से हित नहीं चाहती है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान परेशान हैं और हम लोगों ने निर्णय लिया है कि अब इसका विरोध किया जाएगा। प्रांतीय नेता पुष्कर पाल ने बताया कि इस मार्च के माध्यम से एपीएफएएम ड्राफ्ट को वापस लेने और 9 दिसम्बर, 2021 को एनडीए-2 सरकार द्वारा एम एस पी सी 2 प्लस 50℅ पर कानूनी गारंटी पर खरीद और ऋण माफी सहित किसानों के अन्य मुद्दों पर किसानों की आवाज बुलंद की गई।