प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ एक धार्मिक स्थान में धार्मिक पर्व के रूप में सभी हिन्दू धर्मों शास्त्रीयो की ओर से मनाया जा रहा है. एक तरफ श्रद्धालु मन को पवित्र करने के लिए मां गंगा में डुबकी लगाते हैं. ओर अपने आप को तन और मन से पवित्र करने में लगे हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर कुछ न कुछ विवादित कार्य भी देखने को मिल रहे हैं. कही कोई IITबाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह (IIT वाले बाबा)के बारे में चर्चा कर रहे है।तो कोई माला बेचने वाली मोनालिसा. धर्म के पवित्र अवसार पर धर्म से ज्यादा कुछ विचित्र विषयों पर चर्चा हो रही हैं.
इन दिनों भी एक नाम जोकि महाकुंभ की धरती प्रयागराज से ही चर्चा का केंद्र बना हुआ है .जी हम बात कर 90 की सुपर स्टार ममता कुलकर्णी के बारे में . इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र बनी हुई है. जब से उन्होंने वैराग्य धारण किया है फिर किन्नर अखाड़े की महा मंडलेश्वर बनी है तब से ही अलग–अलग प्रकार से विवाद हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु रोजाना आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में सबसे पहले हर्षा रिछारिया को लेकर खूब चर्चा हुई. इसके बाद माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा सुर्खियों में रहीं. उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. अब एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा है, जिस पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई है.
SC में जगद्गुरु हिमांगी में देंगी चुनौत
जगत गुरु हिमांगी जी कहा कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी को यह बात की पुष्टी करनी होगी . कि क्या ममता कुलकर्णी भी किन्नर हैं. साथ ही इस बात का भी जवाब देना होगा कि ममता का पूर्ण मुंडन कराए बिना कैसे उनका पिंडदान स्वीकार्य माना जाएगा . किन्नर अखाड़े के इस बेतुके फैसले से सनातन धर्म की भावनाओ को आघात लगा हैं और वह इसके विरुद्ध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे.

गोपनीय तरीके से ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया गया है.
जब से किन्नर अखाड़े की ओर से ममता कुलकर्णी को गोपनीय तरीके से अचानक महामंडलेश्वर बनाया गया है .तभी से इस बात को लेकर महाकुंभ में विवाद खड़ा हो गया है. महाकुंभ में धर्मगुरुओं ने इस मामले पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है. कि यह सनातन धर्म-परंपरा की अनदेखी करते हुए यह कार्य किया गया है. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि . ममता कुलकर्णी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगे हैं. बिना इसकी जांच किए और परंपरा का पालन किए बिना महामंडलेश्वर जैसे पद पर उन्हें बैठा देना सनातन धर्म के साथ मजाक किया गया है. यह हिंदू धर्म के विरूद्ध कोई चाल हैं।
ममता किन्नर महामंडलेश्वर कैसे बन सकती हैं?
स्वामी जी किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगाये हुए कहा है कि वह सनातनधर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं. यह ठीक नहीं किया है. ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने पर किन्नर समाज में भी गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. महिला अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी जी ने इसे मामले को बेहद गंभीर मामला बताते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात तक कही है. हिमांगी सखी ने कहा है.कि किन्नर अखाड़ा तो केवल किन्नर समाज के लिए बनाया गया था. ऐसे में गैर किन्नर कैसे उस अखाड़े से किन्नर महामंडलेश्वर बन सकती हैं. अगर वह किन्नर है तो इस बात की पुष्टि करना चाहिए।
अगर वो किन्नर हैं…’ तो सही था : हिमांगी सखी
हिमांगी सखी का कहना है.कि अगर ममता किन्नर हैं तो फिर ठीक है। अन्यथा ममता महामंडलेश्वर बनीं तो बरसीं जगद्गुरु हिमांगी सखी, SC में देंगी चुनौती। 90 की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर महाकुंभ में साधु-संतों की तरफ से गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. धर्माचार्यों ने किन्नर अखाड़े पर आरोप लगाते हुए. महाकुंभ में धार्मिक परंपराओं का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया है. महिला अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कह डाली है.