News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे बोलेरो सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गयी वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज एम्स में चल रहा है। परिवार महाकुंभ से स्नान करके वापस घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन सिद्दार्थ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा दोनों लोग घायलों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए और बचे हुए लोगों का समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया है।

जानकारी अनुसार जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास स्थित कान्हा ढाबा का है। मंगलवार को भोर में लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो और प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। तभी पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुँचाया। भिड़ंत से बोलेरो में सवार महिला प्रभा नेगी और आशीष द्विवेदी समेत दो लोगों की मौत हो गई वही दो युवकों का इलाज एम्स में चल रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार महाकुंभ में स्नान करके लौट रहा था घटना स्थल पर प्रसाद भी प्राप्त हुआ है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है। ईएमओ डॉ अतुल पांडे ने बताया लखनऊ जनपद के तेली बाग के रहने वाले छह लोग आए जिसमें तीन को मृत हालत में लाया गया था एक की मौत इलाज के दौरान हुई है वही दो का इलाज चल रहा है।

Related posts

एडीएम वित्त एवं राजस्व ऑफिस की जर्जर छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Manisha Kumari

जारंगडीह रेलवे स्टेशन और बरवाबेड़ा रेलवे साइडिंग के बीच मालगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

Manisha Kumari

रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment