News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

Mahakumbh prayagraj : महाकुंभ में मैनी अमावस्या के अमृत स्नान में भगदड़ से 20 श्रद्धालुओं की मौतों की आशंका ?

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महाकुंभ के पवन अवसर में संगम पर भगदड़ होने के कारण कई लोग घायल होने की खबर हैं, जबकि 20 लोगो में मौतों होने की आशंका जताई जा रही है. घायलों हुए श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. आज मौनी अमावस्या के पवन अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री शाही स्नान के लिए महाकुंभ की नगरी प्ररायगराज पहुंचे हैं.

सीएम योगी ने की श्रद्धालुओ से अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है. कि, आत्म शांति और अनुशासन बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें।, जो भी घाट आपके नजदीक हो वहीं पर शांतिपूर्वक स्नान करें, साथ ही सुबे के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्रद्धालू गढ़ किसी भी प्रकार की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. साथी श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन है कि वह संगम नोज पर जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

पीएम मोदी ने योगी से बात कर जाना घटना का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कुंभ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं वे राज्य सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. पीएम मोदी अब तक 3 बार सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की सही जानकारी ले रहे हैं तथा स्थिति को सामान्य करने और राहत के निर्देश भी दिए।

हादसे पर आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अखिलेश यादव जी ने कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं प्रयागराज की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए इस घटना में जो भी श्रद्धालु अपने प्राण को निछावर किया है उनको हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि.

अखिलेश यादव ने की सरकार से बड़ी अपील

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जितने भी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है. उनको एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए, साथ ही मृतकों के शवों को चिन्हित कर उनके घर वालों को सौंपे और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए, ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए उचित प्रयास किये जाएं। हैलीकाप्टर का सदुपयोग कर निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए. सतयुग से चलते आ रहे महाकुंभ में शाही स्नान की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, साथ ही समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच मौनी अमावस्या के शाही स्नान को संपन्न कराने की व्यवस्था सजग रूप से करनी चाहिए।

अखिलेश न श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहां है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य रखें । शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न कर सुरक्षित रूप से अपने घर वापस जाना चाहिए. साथ ही सरकार आज की इस दर्दनाक घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. इस हादसे में जितनी भी आहत हुए हैं। उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए। सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

संगम घाट पर ही पवित्र डुबकी लगाने की कोशिश न करें श्रद्धालू : जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज ने महाकुंभ में सम्मिलित हुए सभी भक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि, महाकुंभ के पावन अवसर पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं से मेरा आग्रह है कि आप लोग केवल संगम में ही डुबकी लगाने की हट ना करें। क्योंकि आज प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए उन्हें केवल संगम घाट पर ही पवित्र डुबकी लगाने की जिद नहीं करनी चाहिए।

Related posts

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले में पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैगमार्च

Manisha Kumari

डां बी. आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

PRIYA SINGH

कोडरमा के बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल जा रही बस रांची के समीप अनगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन विद्यार्थी घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment