News Nation Bharat
क्राइमदिल्लीराज्य

बहन करती थी भाई से प्यार, लिव-इन में रही एक साल, फिर आई शादी की बात तो हुआ ऐसा अंजाम, पूरा इलाका रह गया सन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को एक सूटकेस में मिली लाश से सनसनी फैल गई थी. इस लाश की खबर मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची. वह शव बुरी तरह जला हुआ था और उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था.

किसी को भी वहां उस सूटकेस को रखते नहीं देखा गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के सुलझाने के लिए तुरंत कदम उठाते हुए एक स्पेशल टीम गठित की, जिसने एक दिन में ही इस मर्डर केस को सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया, वह और भी चौंकाने वाला था.

पूर्वी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) अभिषेक धनिया ने बताया, ‘शुरुआत में हमारे पास कोई सुराग नहीं था. केवल जला हुआ सूटकेस और एक लाश थी. हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए.’ डीसीपी ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई.

हुंडई कार पर गहराया शक

पुलिस ने पाया कि यह घटना 25 जनवरी को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच घटित हुई थी. सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध गाड़ियों की पहचान की गई, जिनमें से एक हुंडई वर्ना कार पर शक गहराया. यह कार उस इलाके से शव मिलने से कुछ ही घंटे पहले गुजरी थी.

पुलिस ने फिर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रैक किया तो वह लोनी के रहने वाले एक शख्स का पाया गया. पुलिस तुरंत उस शख्स के पहुंची तो पता चला कि उसने यह कार अमित तिवारी नाम के व्यक्ति को बेच दी थी. अमित तिवारी गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहता है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अमित की तलाश शुरू की और उसे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. शुरू में अमित ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने ही शिल्पा पांडे की हत्या की थी.

अमित ने बताई पूरी कहानी

अमित कैब ड्राइवर है और गाजियाबाद में रहता है. वहीं उसके दोस्त अनुज कुमार को भी हिरासत में लिया गया. अनुज वेल्डिंग मैकेनिक है और गाजियाबाद में रहता है. पूछताछ में अमित ने शव की पहचान अपनी 22 वर्षीय ममेरी बहन शिल्पा पांडे के रूप में की. अमित ने बताया कि वह शिल्पा के साथ पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था. शिल्पा उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन अमित रिश्ते को खत्म करना चाहता था.

शनिवार रात को नशे में धुत अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर अमित ने शिल्पा का गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने शव को सूटकेस में पैक किया और अपने दोस्त अनुज को बुलाकर मदद मांगी.

लाश जलाने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक, अमित का प्लान शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी इलाके में ठिकाने लगाने का था, लेकिन दो चेकपॉइंट पार करने के बाद उसने शव को नजदीक ही फेंकने का फैसला किया. अमित ने एक पेट्रोल पंप से 160 रुपये का डीजल खरीदा. इसके बाद दोनों ने शव को गाज़ीपुर के सुनसान इलाके में ले जाकर जला दिया.

पुलिस ने अमित को ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि शिल्पा के माता-पिता गुजरात के सूरत में रहते और वहीं काम करते हैं. इस जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

Related posts

माँ के हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Desk

गुजरात में गम के बादल : पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 133 लोगों की मौत

PRIYA SINGH

लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलने के निर्देश जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment