- ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की
खेतको : चांपी पंचायत के अंतर्गत अंबा टोला और कैपटिव पावर प्लांट के बीच स्थित दामोदर नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत स्वीकृत पुल निर्माण हेतू गत् अक्टूबर 2024 में शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक पुल निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं होने से ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में समाजसेवी अनंत कुमार मुर्मू व बापी सरकार इस मामले को लेकर गुरुवार को रांची स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। समाजसेवी अनंत कुमार मुर्मू नें बताया कि मुख्यमंत्री महोदय नें इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के सचिव को आवश्यक आदेश दिए है। श्री मुर्मू नें कहा कि अब पुल निर्माण का कार्य अविलंब शूरू होगा और निर्धारित समय पर पुल बन कर तैयार भी होगा।