- दुर्घटनाग्रस्त कार एवं बाइक को पुलिस ले गई थाना
बोकारो थर्मल : सीसीएल के गोविंदपुर कॉलोनी मुख्य सड़क में मंगलवार की रात्रि एक तेज गति कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक सह सीसीएल कर्मी छोटे लाल उफ़ चंदन साव एवं उसके 11 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने घायल पिता पुत्री को बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज हेतु ले गई एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं कार को जप्त कर थाना ले गई। लोगो ने बताया कि सीसीएल के गोविंदपुर फेसटू परियोजना में ओवरमेंन के पद पर कार्यरत जयदेव मण्डल मुख्य सड़क में अपनी नई कार चलाने सिख रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दिया। घायल बाइक चालक छोटू साव भी सीसीएल के कथार कोलियरी में काटा बाबू के पद पर कार्यरत है।