News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सुपरवाइजर पर अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने का लगाया आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद फुसरो के अधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहे चालक एवं सफाई कर्मचारी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर सरवन कुमार महतो के द्वारा अभद्र भाषा एवं जाति सूचक शब्द के साथ गंदी गंदी गालियां दी जा रही है तथा घर में घुसकर मारने की खुलेआम धमकी दी जा रही है एवं चालक एवं सफाई कर्मचारियों ने विरोध करते हुए काम को बंद कर दिया गया है। पूर्व में भी इनके द्वारा चालक एवं सफाई कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करता रहा है। पूर्व में भी इसकी सूचना कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो एवं पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह एवं उपाध्यक्ष छेदी नोनिया को दी गई थी। सभी के साथ बैठक भी हुई और समझौता भी हुआ लेकिन इस तरह का व्यवहार हमेशा सुपरवाइजर के द्वारा होते रहता है। वहीं उच्च अधिकारी को लेकर भी इसकी जानकारी दी गई है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ वार्तालाप नहीं होता तब तक काम बंद रहेगा। वही भारतीय सुर्दशन समाज महासंघ झारखंड प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र राम ने कहा कि सफाई कर्मचारियों और ड्राइवर के साथ गाली गलौज करना सही नहीं है। इसकी जाँच होना चाहिए और उचित कार्यवाही होनी चाहिए।

Related posts

दो सत्र में दो कार्यक्रम आयोजित,
पहले सत्र में, दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम एवम दूसरा सत्र, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

News Desk

चार दुकानों में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

Manisha Kumari

पूरे सूरजूपुर निवासी महिला को विपक्षियों ने पीट पीट कर पहुंचा मरणासन्न, जिला अस्पताल मे भर्ती

News Desk

Leave a Comment