रांची में चल रहे बाल बाड़ी द्वारा रांची के सुकुरघुटु पंचायत में सरिता देवी, सुनीता कुमारी एव इरशाद जाला के घर पर बाल बाड़ी केंद्र का किया गया उदघाटन। जिसमें संचालिका रीना चौधरी ने बाल बाड़ी केंद्र में नामांकन पत्र दाखिल किए। बच्चो को बाल बाड़ी के तरफ से मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं को बाल बाड़ी शिक्षिका सुनीता कुमारी, सरिता देवी एव इरशाद जाला को समर्पित किया। पठन पाठन के लिए बैग, यूनिफॉर्म, किताब, कॉपी, पेंसिल, चौक, स्लेट, रबड़ और खाने पीने के लिए बाल बाड़ी द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार खाने पीने का सामान दिया और कहा बाल बाड़ी केंद्र में पढ़ रहे सभी बच्चो का खर्च संस्था द्वारा दिया जायेगा।

बच्चो को एक रूपये भी अपने घर से नहीं देना है बाल बाड़ी में पढ़ रहे बच्चो का पठन पाठन में जो भी खर्च होगा संस्था द्वारा दिया जाएगा।