News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पांकी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहा है विकास : प्रकाश मेहता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने की दिशा में सार्थक पहल अपनाया जा रहा है। उक्त बातें पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने कहीं। वे बुधवार को विधायक की अनुपस्थिति उनके निर्देश में पांकी के सगालीम में कलोलवा नाला पर पक्का डैम निर्माण के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का आधारशिला रखा। उन्होंने कहा कि कलोलवा नाला पर पक्का डैम निर्माण हो जाने से किसानों का इसका लाभ मिलेगा। पानी की लेयर बढ़ेगा। उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि किसी भी कीमत में निर्माण कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। पक्का डैम निर्माण के अलावे कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, संतोष वर्मा, अभय कुमार, गोपाल प्रसाद यादव, कन्हाई सिंह, विधायक के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू कुमार, अरुण कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

गलत आख्या लगाए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन

News Desk

सिल्ली के कुतरू में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी ऑफिस का उद्घाटन

News Desk

धनबाद में बीजेपी लगा पायेंगी जीत का चौंका या कांग्रेस की होगी वापसी? काफी दिलचस्प होगा इस बार का सियासी रण

Manisha Kumari

Leave a Comment