Virat Kohli : मॉडर्न एरा के महानतम बल्लेबाज विराट कोहली को देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट फैंस का जमावड़ा इकट्ठा हो रहा है. साथ ही विराट कोहली की एक झलक मात्र पाने के लिए काफी उत्सुक नजर आए क्रिकेट फैंस।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 30 जनवरी को 13 वर्षों बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए मैदान में नजर आयेंगे ।विराट अपनी घरेलू टीम दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है। यह रणजी ट्रॉफी का मैच दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाला है. विराट कोहली की मौजूदगी ने इस रणजी ट्रॉफी मैच के प्रति फैंस की रुचि बढ़ा दी है। इसका ही नतीजा देखने को मिल रहा है .कि स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हैं.
नहीं रुक रहा विराट के फैंस का जमावड़ा
जैसे कि आप सभी को पता है कि विराट कोहली क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा ब्रांड हैं. साथ ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.यह बात से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट अच्छी प्रकार से अवगत है यही कारण है. कि दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच की टिकट फ्री कर दिया गया है. इसका असर स्टेडियम में साफ तरीके से दिख रहा है. गुरुवार को कार्य दिवस होता है, और रणजी ट्रॉफी का मैच देखने अमूमन लोग बड़ी संख्या में नहीं जाते हैं, लेकिन विराट की मौजूदगी ने सबकुछ पीछे छोड़ कर क्रिकेट फैंस को बड़ी संख्या में उपस्थित कराया हैं.
स्टेडियम में लग रहे हैं आरसीबी के नारे
इस रणजी ट्रॉफी के मैच में भी! क्रिकेट फैंस के ऊपर आईपीएल का खुमार देखने को मिला। जो भी विराट कोहली का फैन है वो आईपीएल की आरसीबी का भी फैन है. अगर देखा जाए तो। आरसीबी की लोकप्रियता का कारण विराट कोहली है. अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच देखने पहुंचे फैंस विराट के नाम के नारे तो लगा ही रहे थे.पर आरसीबी के जमकर नारे सुनाई दे रहे थे। विराट कोहली के फैंस काफी जोश में नजर आ रहे हैं. फैंस को इंतजार था. बस विराट को एक नजर देखने का और फिर मैच में विराट द्वारा एक बेहतरीन पारी का हैं
जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर होगा लाइव टेलीकास्ट
विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं . कि दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले इस मुकदले को स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है. आपको बताते चले की द विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का कोई मैच खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेला था. उन्होने अपना आखिरी मुकाबला उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेला था, जो कि गाजियाबाद में खेला गया था.
पहले बॉलिंग करते हुए नजर आएगी दिल्ली
आपको बताते चले की दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।