News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पेट्रोल पंप संचालक द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर किए जा रहे अवैध निर्माण को एसडीएम ने रुकवाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली : कब्जे की नियत से एक बार फिर से भू माफिया द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अवैध निर्माण कराने का प्रयास विफल रहा। क्षेत्रीय लोगों द्वारा एसडीएम सिद्धार्थ शर्मा से शिकायत के बाद राजस्व टीम ने अवैध निर्माण को रुकवाया दिया और 24 घंटे के अंदर किए गए निर्माण को हटाने के निर्देश दिए है। बता दें कि परसादेपुर मुख्य मार्ग पर सम्राट नगर मोड़ के निकट आशा फीलिंग पेट्रोल पंप के बगल में गाटा संख्या 2025 पर नहरिया दर्ज है जो अब नज़रवा ताल को जाने वाला मार्ग प्रस्तावित है। आशा फीलिंग आशा फीलिंग पेट्रोल पंप कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था जिसे मोहल्ले वासियों ने रोका पर कार्य नहीं रुका। फिर मोहल्लेवासियों ने सदर एसडीएम सिद्धार्थ शर्मा से शिकायत की। सदर एसडीएम से शिकायत के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया है। बता दें, तिलक नगर मोहल्ले में नजरवा तालाब को जाने वाले मार्ग और नहरिया मार्ग प्रस्तावित है। गाटा संख्या 2025 मार्ग के रूप में प्रस्तावित है और यह बकायदा नक्शे में भी दर्ज है। निर्माण कार्य शुरू होने पर मोहल्ले के गौरव मौर्य, जय सिंह एडवोकेट, बृजेश मौर्य एडवोकेट, गीता मौर्या, अनिल सिंह और वरुण शुक्ला ने बताया कि सरकारी आंकड़ों में यहां पर मार्ग दर्ज है और यहां पर मार्ग का निर्माण कार्य प्रस्तावित भी है। यह मार्ग नजरवा तालाब और मोहल्लेवासियों तक ले जाता है। लेनिक आशा फिलिंग के संचालक ने शुक्रवार को यहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य को कराए जाने का काम शुरू करा दिया है। निर्माण कार्य शुरू होने पर शुक्रवार को मोहल्ले के लोग एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने के लिए पहुंचें। राजस्व में गाटा संख्या दर्ज होने की वजह से एसडीएम ने तत्काल में टीम भेजकर काम को रुकवा दिया है।

Related posts

झारखंड सरकार का बजट संतुलित व विकासोन्मुख है : काशीनाथ केवट

Manisha Kumari

गिरिडीह लोकसभा मे एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी जिसे लोग मदद के सहारे लड़ा रहे हैं चुनाव

Manisha Kumari

कथारा रेलवे काॅलोनी मे तीन दिवसीय यज्ञ को लेकर किया ध्वजा स्थापित

Manisha Kumari

Leave a Comment