News Nation Bharat
क्राइम

UPSTF को मिली बड़ी सफ़लता : STF ने अवैध रूप से ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 1 अभियुक्त को लखनऊ से किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में अवैध रूप से oxytocin injection की सप्लाई करता है। ये लोग दिल्ली बिहार राज्य से हाई डेंसिटी कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से अंकुर लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से मिनिरल वाटर में बताकर मंगाते हैं।

STF के द्वारा पूछताछ करने में पकड़े गए अभियुक्त ने यह भी बताया यह लोग अपने हिसाब से पैक करके सोनू यादव जो की दुबग्गा के रहने वाला है और बाबा गाजी जो मिश्रीपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है व जब्बार यह मिश्रपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है व रेहान तिकुनिया थाना लखनऊ का रहने वाला है यह लोग आसपास के जनपदों में इंजेक्शन को सप्लाई करते हैं।

इस इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने सब्जियां एवं फलों के कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।

Related posts

भतीजे की हत्या करने वाले फूफा समेत उसके दो पुत्रों व दामाद को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा

Manisha Kumari

सेन्ट्रल मार्केट बोकारो थर्मल में दवा दुकान का खिड़की तोड़ कर अज्ञात चोरों ने की चोरी

Manisha Kumari

सीसीएल स्वांग गोविंदपुर खुली खदान से अवैध तरीका से कोयला ले जा रहे हाइवा डम्फर को सिक्योरिटी गार्डों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Manisha Kumari

Leave a Comment