- STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त जुबेर के पास से 2,16000 ML ऑक्सीटोसिन व 1,75000 ML केमिकल हुआ बरामद
- STF के द्वारा पकड़े गए ऑक्सीटोसिन की कीमत लगभग 70 लख रुपए बताई जा रही है
STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में अवैध रूप से oxytocin injection की सप्लाई करता है। ये लोग दिल्ली बिहार राज्य से हाई डेंसिटी कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से अंकुर लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से मिनिरल वाटर में बताकर मंगाते हैं।
STF के द्वारा पूछताछ करने में पकड़े गए अभियुक्त ने यह भी बताया यह लोग अपने हिसाब से पैक करके सोनू यादव जो की दुबग्गा के रहने वाला है और बाबा गाजी जो मिश्रीपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है व जब्बार यह मिश्रपुर चौराहा लखनऊ का रहने वाला है व रेहान तिकुनिया थाना लखनऊ का रहने वाला है यह लोग आसपास के जनपदों में इंजेक्शन को सप्लाई करते हैं।
इस इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने सब्जियां एवं फलों के कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।