Shahid Kapoor’s Deva : आखिरकार ए ही गया वह दिन जिसका इंतजार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के फैंस कर रहे थे। शाहिद और पूजा हेगड़े की मूवी “देव” बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अब सभी की निगाहें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ की कमाई को लेकर है. फिल्म ओपनिंग डे पर क्या कुछ धमाका किया है। ये बात हर कोई जानना चाहता है. आइए चलिए जानते हैं ‘देवा’ ने रिलीज के पहले ही दिन कितने रूपों का बिजनेस किया है।
Collection Day 1 : बॉलीवुड के जाने माने कलाकार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मौजूदगी वाली मूवी ‘देवा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. आप को बताते चले कि इसकी वजह ये थी. कि शाहिद एक बार फिर से दबंग अंदाज दर्शकों को नजर आ रहे है. शाहिद कपूर और पूजा हेगडे की ये पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म है. ‘देवा’ की रिलीज होने के साथ ही हर किसी की निगाहें फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर टिकी हुई हैं. इसी बीच फिल्म की कमाई के लेकर पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार “देवा” मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर ही। लगभग 5 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। इस फिल्म को लेकर जितनी ज्यादा हाइट देखने को मिल रही थी। कुछ हिसाब से देखा जाए तो काफी धीमी शुरुआत है
पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखे शाहिद कपूर
‘देवा’ मूवी में शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर का किरदार का अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं. अगर बात करें डायरेक्शन की तो इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रमोशन करते समय ही! शाहिद कपूर ने ये बात की पुष्टि कर दी थी, कि इस फिल्म का उनकी सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ से किसी भी प्रकार का कोई कनेक्शन नहीं है. दोनों फिल्मों में कुछ भी सेम नही हैं. स्टार नियर भी बताया था, कि दोनों की कहानी और जॉनर एक-दूसरे से अलग-अलग है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की माने तो ‘देवा’ ने रिलीज के पहले दिन मूवी ने केवल 5 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. हालांकि इस मूवी की धीमी शुरुआत माना जा रहा है.

बसंत पंचमी और वीक ऑफ का फायदा उठा सकती है “मूवी”
शाहिद कपूर की ‘देवा’ को शनिवार और रविवार के साथ-साथ बसंत पंचमी का पूरा-पूरा फायदा मिल सकता है. हालांकि अभी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग का सिलसिला जारी है. अगर बात की जाए। एडवांस बुकिंग में ‘देवा’ काफी हद तक टिकट सेल कर रही है. यह फिल्म ने रिलीज से पहले 72 हजार से ज्यादा के टिकट सेल कर दिए थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो शाहिद एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो कि एक हादसे में अपनी याददाश्त खो बैठते हैं
आखिर है क्या मूवी की कहानी?
मूवी के दौरान जब धीरे-धीरे शाहिद अपनी खोई हुई याददाश्त वापस लौटती है तो वह उन सब लोगों को सबक सिखाते में लग जाते हैं. तो पुलिस की वर्दी का सम्मान नहीं करते हैं. इस फिल्म को लेकर के मेकर्स हो या फिर स्तर सभी को इस मूवी से काफी उम्मीदे हैं.देखा जाए तो शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिल सकता है. यह छुट्टी वाले दिन ‘देवा’ की कमाई में इजाफा करते हुए दिखाई पड़ सकता है.
क्या “देवा” को टक्कर दे पाएगी अक्षय की “स्काई फोर्स”
‘देवा’ के साथ-साथ इन दिनों अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ पहले से ही सिनेमाघरों में लगी हुई है. दोनों फिल्मों के बीच अब कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है. अब यह देखने वाली बात होगी। कि क्या अक्षय कुमार की “स्काई फोर्स”। “देवा” को कितनी टक्कर दे पाती है। और इन दोनों में कौन सी मूवी फैंस के दिल में राज करेगी।
आखिर है क्या मूवी की कहानी?
मूवी के दौरान जब धीरे-धीरे शाहिद अपनी खोई हुई याददाश्त वापस लौटती है तो वह उन सब लोगों को सबक सिखाते में लग जाते हैं. तो पुलिस की वर्दी का सम्मान नहीं करते हैं. इस फिल्म को लेकर के मेकर्स हो या फिर स्तर सभी को इस मूवी से काफी उम्मीदे हैं.देखा जाए तो शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिल सकता है. यह छुट्टी वाले दिन ‘देवा’ की कमाई में इजाफा करते हुए दिखाई पड़ सकता है.
क्या “देवा” को टक्कर दे पाएगी अक्षय की “स्काई फोर्स”
‘देवा’ के साथ-साथ इन दिनों अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ पहले से ही सिनेमाघरों में लगी हुई है. दोनों फिल्मों के बीच अब कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है. अब यह देखने वाली बात होगी। कि क्या अक्षय कुमार की “स्काई फोर्स”। “देवा” को कितनी टक्कर दे पाती है। और इन दोनों में कौन सी मूवी फैंस के दिल में राज करेगी। हालांकि अक्षय की मूवी “स्काई फोर्स”को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय पूरा हो चुका है। पर मूवी अभी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि “देवा” के आने के बाद मूवी के कलेक्शन में कमी देखने को मिलेगी।