फिरोजाबाद : वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आर्य गुरुकुल महाविद्यालय सिरसागंज में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें, आशीष कुमार, दीपक चौहान, शिवम गुप्ता, मुकेश सिंह, जगबीर सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थान के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सत्यकाम सिंह तोमर ने वसंत पंचमी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते व माता सरस्वती की उपासना करते हुए शिक्षा, ज्ञान और संस्कारों के विकास पर जोर दिया तथा, छात्रों ने भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य अरुण कुमार द्विवेदी ने आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में रंजन गुप्ता एवं विष्णु अग्रवाल ने प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित जनसमुदाय ने यज्ञ के पवित्र वातावरण में आत्मिक शांति का अनुभव किया।