News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला कारागार में महिला हेतु नवनिर्मित पाकशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियों को सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाणपत्र वितरित किये गये। जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों हेतु उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया। निरीक्षण दौरान सचिव द्वारा बन्दियों से उनके मुकदमें में पैरवी के सम्बन्ध में अधिवक्ता की उपलब्धता के बाबत जानकारी ली गयी। निरीक्षण के पश्चात बन्दियों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि जिन बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो वह जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है।

निरीक्षण दौरान व विधिक जागरुकता कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जयसिंह यादव व उपकारापाल कंचनलता, सुमैया परवीन, धर्मपाल सिंह व कौशल विकास संस्थान जिला कौशल प्रबन्धक राजीव सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दिनेश पाल, तृप्ती सिंह व सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षिका परवीन बानो उपस्थित रही।

Related posts

आजसू की समीक्षा बैठक, समीक्षा बैठक में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

News Desk

सांसद किशोरीलाल शर्मा ने सुरेश नारायण सिंह “बच्चा बाबू” को दी श्रद्धांजलि

Manisha Kumari

सतबरवा : अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय, दुराचारी पर सदाचारी के विजय का प्रतीक है दशहरा

Manisha Kumari

Leave a Comment