News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बालिका सशक्तिकरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने हेतु 2 दिवसीय कार्यशाला का हुई सम्पन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में बालिका सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल विकास से संबंधित दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03.02.2025 और 04.02.2025 को किया गया। कार्यशाला के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक ने कहा कि सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालय में मीना मंच का गठन कर प्रत्येक शनिवार दोपहर बाद बालिका सशक्तिकरण एवं उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु परियोजना द्वारा प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों का संचालन अवश्य करें। जनपद परियोजना से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच S S पांडे ने कहा कि मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने हेतु प्रयास किया जाना चाहिए साथ ही साथ प्रत्येक शनिवार मीना मंच कार्यक्रम निर्धारित वार्षिक कैलेंडर के आधार पर करने का भी निर्देश दिया गया। दो दिवसीय कार्यशाला में संदर्भ दाता के रूप में श्रद्धा चौबे एवं सुनीति सिंह द्वारा आधा फुल कॉमिक्स, अरमान मॉड्यूल और प्रगति के पंख मॉड्यूल आधारित बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । सभी सुगमकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई। उन्मुखीकरण कार्यशाला में ब्लॉक मीना मंच नोडल रश्मि श्रीवास्तव, इला श्रीवास्तव, सुदामा, स्नेहलता, अर्पिता, कविता, संजय मोहन, सुनील कुमार आदि सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, किशोरियों में होने वाले शारीरिक बदलावों और पर्यावरण को स्वच्छ रखना आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से पावर एंजल को सशक्त बनाए जाने हेतु जागरूक किया गया।

Related posts

सीसीएल ढोरी मे 7 सेवानिवृत कर्मियो को दी गई विदाई

News Desk

अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद की चौथी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में सम्पन्न, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को एकजुट करने पर दिया गया जोर

Manisha Kumari

युवा साथी झारखंड संस्था का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment