News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

झाबुआ : कुख्यात तस्कर सलमान लाला की गिरफ्तारी ने खोली पोल, फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

कुख्यात ईनामी ड्रग तस्कर और अन्य कई मामलों में अपराधी सलमान लाला की उज्जैन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और उसके द्वारा थांदला में फर्जी तरीके से बनाए गए पासपोर्ट मामले को लेकर थांदला सहित जिले में असुरक्षा और भय का माहौल निर्मित हो गया है।

जिले के विभिन्न संगठनों, विश्व हिन्दू परिषद, हिंदू जागरण मंच, हिंदू महासभा सहित अन्य संगठनों और अध्यक्ष नगर परिषद थांदला सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर एवं इस संवेदनशील मामले में संलिप्त जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बाहर से आकर नगर में रहने वाले सभी लोगों की जांच किए जाने की मांग की है। जन प्रतिनिधियों के अनुसार जिले की पुलिस बाहर से आकर जिले में विशेष रूप से नगर थांदला में रहने वाले लोगों की जांच में लापरवाह बनीं हुई है, परिणामस्वरूप सलमान लाला जैसा कुख्यात बदमाश थांदला में फर्जी तरीके से निर्वाचन नामावली सहित अन्य डाक्यूमेंट बनवाकर और उस आधार पर पासपोर्ट बनवाकर दुबई भागने में सफल हो गया।

उल्लेखनीय है कि 60 हजार के ईनामी कुख्यात बदमाश सलमान लाला को उज्जैन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक उज्जैन, प्रदीप शर्मा के अनुसार उक्त कुख्यात बदमाश की कई मामलों में पुलिस को तलाश थी, उसे 25 ग्राम एन डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी उज्जैन ने पत्रकारों को बताया कि उक्त बदमाश द्वारा बनवाए गए फर्जी पासपोर्ट के डाक्यूमेंट झाबुआ जिले के थान्दला से बनाए गए थे। उसी फर्जी पासपोर्ट के आधार पर बदमाश जून 2022 में अपने परिवार के साथ दुबई भागने में सफल हो गया था, किंतु वहां से पासपोर्ट खो जाने के कारण उसे जुलाई 2023 में व्हाइट पासपोर्ट पर वापस भेज दिया गया था। इसी बीच उसने नेपाल जाकर नेपाल के रास्ते दुबई जाने का प्रयास किया था, किंतु भारत सरकार की और से एन ओ सी नहीं होने की वजह से उसे वापस देश में आना पड़ा और वह जगह जगह छुपकर फरारी काट रहा था। एसपी उज्जैन के अनुसार सलमान लाला की पत्नी को भी फर्जी पासपोर्ट से दुबई जाने के मामले में सह आरोपी बनाया गया है।

उक्त मामले में थांदला पुलिस सहित नगर परिषद के जनप्रतिनिधि भी गंभीर संदेह के घेरे में है। यह एक अहम सवाल है कि एक क्रिमिनल व्यक्ति के द्वारा पासपोर्ट बनाए जाने की आरंभिक प्रक्रिया को थांदला पुलिस द्वारा किस आधार पर पूरा किया गया?, वहीं दूसरी तरफ यह भी सवाल उठ खड़ा हुआ है कि पूरी तरह फर्जी तरीके से आखिर उस बदमाश का नाम मतदाता सूची में कैसे शामिल हुआ? यह जांच का अहम विषय है कि उक्त दोनों मामलों में फर्जी आधार पर कागजात बनाने वाले वो कौन पुलिस अधिकारी और जन प्रतिनिधि थे, जिनकी अनुशंसा पर उक्त बदमाश पासपोर्ट सहित अन्य सभी फर्जी डाक्यूमेंट बनवाने में सफल हो गया।

इस मामले में जहां विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य संगठनों और जन प्रतिनिधियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर मामले में संलिप्त जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं।

आज मंगलवार को इस मामले में पूछे जाने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी, थांदला तरुण जैन ने इस बात को स्वीकार किया कि मतदाता सूची में सलमान लाला का नाम दर्ज हुआ था, किंतु उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ वहां गया था, और संबंधित व्यक्ति के वहां नहीं होंने पर दिसंबर 2023 में ही उसका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया था। एसडीएम ने कहा कि मुख्य विषय फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाए जाने का है, जो कि पुलिस जांच का विषय है। इधर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में दिए गए पते के आधार पर थांदला पुलिस नगर स्थित वार्ड नंबर 13 में पहुंची, किंतु वहां मकान नंबर 30 नहीं मिला। एसडीओपी ने कहा कि इस संबंध में नगर परिषद से डीटेल जानकारी मांगी गई है।

जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद, झाबुआ, राहुल डामोर, इंदौर संभागीय संयोजक, हिंदू महासभा, निरंजन भारद्वाज शर्मा, जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच कमलेश वर्मा, झाबुआ जिला महामंत्री, संस्कार भारती दिलिप डामोर एवं अध्यक्ष नगर परिषद थांदला श्रीमती लक्ष्मी सुनील पाण्दा ने पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की जांच में कोताही बरते जाने का आरोप लगाते हुए थांदला सहित जिले में अन्य स्थानों पर आकर जो बाहरी लोग रह रहे हैं, ऐसे सभी लोगों की अविलंब जांच कर संदिग्ध लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related posts

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक किया गया

Manisha Kumari

दबंगों ने पीड़ित के मकान व छप्पर को गिरवाया, थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग

Manisha Kumari

ढोरी रेलवे साइडिंग में कोयला चोरो का हौसला बुलंद

News Desk

1 comment

Nasif khan February 4, 2025 at 10:19 pm

Good

Reply

Leave a Comment