News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ पर लगाए गए आरोप…को लेकर सीएम योगी का विपक्ष पर जोर दार पलटवार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महाकुंभ की नगरी प्रयागराज हुई भगदड़ पर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव हो. या फिर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने, जमकर बीजेपी पर निशाना साधा था, चाहे फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में की गई रैलियां हो चाहे सदन हर जगह विपक्ष के नेताओं ने जमकर आरोप लगाए हुए, बीजेपी गवर्नमेंट को अड़े हाथों लिया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खरगे के बयानों पर पलटवार करते हुए. सीएम ने कहा, की देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह बयान सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है.

महाकुंभ की नगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे का मामला देश की आम जनता से लेकर खास तक सबके जुबान में हादसे की चर्चा सुनने को मिल रही हैं। सड़क से लेकर सदन तक प्रयागराज की घटना गर्म जोशी के साथ गूंज रही है।

सड़क से सदन तक गर्म है, माहौल

महाकुंभ की नगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुए हादसे का मुद्दा देश की सड़क से लेकर देश की संसद में भी गूंज रहा है.सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हुए हादसे को लेकर सदन में बीजेपी पर जाम कर निशाना साधा. साथी बीजेपी गवर्नमेंट के द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल या निशान उठाए और गवर्नमेंट से भगदड़ के वजह से हुई मौतों का आंकड़ा भी गवर्नमेंट के द्वारा पब्लिक करने पर जोर दिया । साथी आरोप लगाया कि बीजेपी गवर्नमेंट के द्वारा यह आंकड़ा छुपाया जा रहा है, जो कि देश की जनता जानना चाहती है, पर सरकार के द्वारा यह आंकड़ा क्यों नहीं दिया जा रहा है। बीजेपी गवर्नमेंट को जनता से माफी मांगनी चाहिए, जो कि उनके द्वारा इतनी बड़ी गलती की गई और महाकुंभ के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है । देश की जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी।

अखिलेश यादव और मलिकार्जुन खड़गे में झूठ बोलने की रेस चल रही है

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खरगे के बयानों पर पलटवार करते हुए. यूपी सीएम योगी ने कहा, खरगे का बयान देश की जनता को गुमराह करने वाला है. ये वही लोग है, जो महाकुंभ के खिलाफ पहले ही दिन से साजिश कर रहे है. अखिलेश यादव का चरित्र तो सनातन धर्म का विरोधी है. सपा और कांग्रेस के बीच में पहले दिन से झूठ बोलने की प्रतियोगिता चल रही। यही सब पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है।

खड़गे और अखिलेश लीडर नहीं रीडर है, योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए,देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म पर कड़ा प्रहार है, साथ ही निंदनीय और शर्मनाक भी है. ये तो 12 बजे सोकर उठने वाले हैं, इनलोगों को जिस तरह नोट मिलती है, ये वही सब हर जगह पढ़ देते है, ये तो लीडर नहीं रीडर है, मिले नोट पढ़कर खुद की जगहंसाई करवाते हैं और राजनेताओं की भी जगहंसाई करवाते हैं.

100 करोड़ के बयान को लेकर उनको पढ़ना चाहिए

सीएम योगी ने कहा, मैंने बार-बार कहा है कि इस कुंभ के आयोजन में 40 से 45 करोड़ की आबादी आएगी. आज भी 22 दिन के आयोजन में 38 करोड़ की आबादी यहां स्नान कर चुकी है. अभी अगले 20-22 दिन में और भी जनमानस यहां आएगा. 100 करोड़ के बयान को लेकर उनको पढ़ना चाहिए.

हमारे मंत्री और मैं खुद घायलों से मिला हूं आप नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता थी कि हम इस आयोजन को बिना किसी हादसे पर लेकर जाएं. मगर, मौनी अमावस्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई. हमने घायलों का उचित इलाज भी कराया है, आज भी कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं.मैंने और हमारे मैत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी ने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना हैं. AC वाले बंगलो में रहकर आरोप लगाना आसान है, अगर आप को इतनी ही चिंता होती ?तो घायलों से मुलाकात क्यों नहीं किया ।

प्रयागराज में मौनी अमावस्या को 8 से 10 करोड़ लोग मौजूद थे..

सीएम ने आगे कहा कि घायलों ने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, हलकी यह दुर्भाग्य से ये घटना हुई. उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उस दिन 8 से 10 करोड़ लोग प्रयागराज में मौजूद थे. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित तरीके से उनके घर पहुंचाना थी. इन सनातन धर्म के विरोधियों का ये बयान, लाखों लोगों ने स्नान नहीं किया, पूरी तरह से गुमराह करने वाला है ।

Related posts

हर हाल में जीत के अंतराल को बढ़ाना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य : अजय

News Desk

रांची : भारत देश में आज दशहरा या विजयादशमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जायगा

Manisha Kumari

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में मातृत्व दिवस पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment