News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तुपुदाना के आयोजन वाटिका में पवित्र बिशप अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी कार्यक्रम में हुए शामिल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : मोहन कुमार

रांची के तुपुदाना स्थित आयोजन वाटिका कार्यक्रम हॉल में पवित्र बिशप अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हॉली स्पिरिट मिनिस्ट्री, रांची के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ अनुराग मिंज सहित अन्य दो प्रभु यीशु के दास का पवित्र बिशप अभिषेक किया गया। जिनका बिशप पी. एन. पॉल के द्वारा अभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अन्य चर्चाँ के बिशप, पास्टर, राजनेताओं और बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी के लोग शामिल हुए।

जिसमें अतिथि के रूप में JMM की पूर्व जिला अध्यक्ष अंशु लकड़ा, कांग्रेस की खूंटी जिला अध्यक्ष क्रिस्टीना बारला एवं JMM के केंद्रीय कमिटी सदस्य स्नेहलता कंडूलना UC. राँची की धर्मबहन सिस्टर रोसा, सिस्टर.पुनीता सहित कई राजनेता और बिशपगण उपस्थित थे, साथ ही हॉली स्पिरिट मिनिस्ट्री, राँची के सचिव पास्टर समीर कच्छप, कोषाध्यक्ष रेव्ह. एम. नागडूवार, पास्टर बिनीत तिर्की, पास्टर. नेहा मिंज, पास्टर. अंतरा मिंज, प्रीति मिंज, शिल्पा मिंज, रोजी कच्छप के अलावे अंजन गाड़ी एवं चर्च की युवा टीम, महिला टीम सहित सभी मसीही विश्वासी और ब्रांचेस चर्च के सभी पास्टर्स उपस्थित थे।

Related posts

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती

News Desk

विधानसभा चुनाव 2024 : भाजपा में शामिल हुए विधायक कमलेश सिंह, असम के CM ने पार्टी में किया स्वागत

News Desk

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के रिसाव से मची अफरा-तफरी

Manisha Kumari

Leave a Comment