News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राही विकासखंड सभागार में PDI एवं LSDG का होगा प्रशिक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के विकासखंड राही सभागार में शुक्रवार को उपनिदेशक लखनऊ मंडल के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत के सचिवों के साथ बैठक की गई। जिसके माध्यम से राष्ट्रीय,ग्राम स्वरोजगार अभियान योजना अंतर्गत, पी.डी.आई और एल.एस.डी, विषय पर विकासखंड स्तर पर बैठक की गई। जिसमें ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव तथा सहायक विकास अधिकारी के प्रशिक्षण का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए है। तत्पश्चात संबंधित को आवश्यक कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। सूची के अनुसार निर्धारित समय 9:30 बजे 8 फरवरी को आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति व आधार लिंक मोबाइल नंबर के साथ प्रशिक्षण स्थल विकासखंड सभागार में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि उक्त प्रशिक्षण में प्रधान सचिव द्वारा स्वयं प्रतिभा किया जाना अनिवार्य है। समस्त ग्राम प्रधान सचिव को यह भी निर्देशित किया जाता है कि जो भी बैठक में मौजूद नहीं रहेगा उसके खिलाफ पत्राचार भी किया जाएगा, ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण में समय से आना अनिवार्य है।

Related posts

सरकारी प्रदर्शनी के आयोजन में दूसरे दिन पहुंचे सभापति पवन सिंह ने बैंक सखियों को वितरित किए चेक

Manisha Kumari

बसंत पंचमी के इस पावन उपलक्ष में शरणानन्द गोलोक धाम ट्रस्ट के सदस्यों को किया गया सम्मानित

Manisha Kumari

परोपकार परम धर्म : 10 वर्षों से रक्तदान कर रहे युवा पत्रकार की प्रेरणादायक कहानी

News Desk

Leave a Comment