रायबरेली जिले के कोतवाली नगर में शासन के निर्देश पर चल रहे थाना दिवस के दौरान एक अधिकारी सो रहे थे। जिसकी पहुंचे हिंदी दैनिक पेपर के एक पत्रकार ने फोटो ले ली इतने में गुस्साई कोतवाली पुलिस, पत्रकार से अभद्रता करते हुए धमकी देकर फ़ोटो को डिलीट करवा दिया, जिसकी शिकायत पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है।
दरशल यहाँ शनिवार को कोतवाली नगर में शहर कोतवाल व तहसील सदर के अधिकारियों द्वारा शासन के आदेशानुसार डीएम व एसपी के निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे थे लेकिन जन सुनवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अपनी सीट पर झपकी ले रहे थे, तभी वहां पहुंचे हिंदी दैनिक नवसत्ता के पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने सो रहे अधिकारी की फोटो अपने कमरे में कैद कर ली फोटो खींचते ही देखने पर शहर कोतवाल ने पत्रकार से अभद्रता करते हुए अपने एक सिपाही को बुलाकर ली गई। तस्वीर को पत्रकार के मोबाइल फोन से डिलीट करवा दिया, और थाने से भगा दिया गया जिसको लेकर पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले का शिकायती पत्र दिया और जांच कर प्रकरण में कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जनपद में लगातार हो रही पत्रकारों के साथ मारपीट, अभद्रता व बदसलूकी की जा रही है। अभी लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पत्रकारों के साथ डॉक्टर द्वारा की गई मारपीट की घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते दूसरा मामला कोतवाली नगर का आ गया है। यहां नवसत्ता अखबार के ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव थाना दिवस के दौरान कवरेज के लिए जाते हैं और वहां थाना दिवस में सदर कोतवाली के अंदर सिटी मजिस्ट्रेट सोते नजर आते हैं और पत्रकार के कमरे में कैद हो जाते हैं। जिसकी भनक सदर कोतवाल को लगते ही थाने में तैनात सिपाहियों से पत्रकार के मोबाइल से फोटो डिलीट कर दिया है। पत्रकार डिलीट करने से मना कर देता है तो पत्रकार को अकेला पाकर सिपाहियों द्वारा जबरदस्ती मोबाइल छीना जाता है।और फोटो डिलीट कर दी जाती है। कोतवाली पुलिस के इस रवैया से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।