News Nation Bharat
क्राइममहाराष्ट्रराज्य

नासिक में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार, आरोपी प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट

महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है. इस घटना को पीड़िता के स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर ने अंजाम दिया है. 13 वर्षीय छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना शुक्रवार को इगतपुरी तालुका में हुई. छठी कक्षा की छात्रा के क्लास टीचर गोरखनाथ मारुति जोशी उसे प्रधानाध्यापक तुकाराम गोविंद साबले (53) के घर परर ले गए. वहां दोनों पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी उसे घर लाकर छोड़ गया. घर पर पीड़ित लड़की असहज महसूस करने लगी, तो उसके परिवार के सदस्यों ने पूछताछ शुरू कर दी.

इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया. परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. उनको गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया. इस बीच, घटना की जानकारी सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीड़िता के लिए इंसाफ मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा से बलात्कार की वारदात सामने आई थी. इस घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था. 12 वर्षीय छात्रा कक्षा 6 में पढ़ती थी. आरोपी उसी स्कूल में शिक्षक था.

आरोपी ने छात्रा को ट्यूशन क्लास के बहाने स्कूल में बुलाया. उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी. इसलिए लड़की चुप रही. आरोपी चंद्रपुर के कोरपना तहसील में यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी था. आरोपी को कोरपना से 310 किलोमीटर दूर अकोला शहर के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. वो उस वक्त भागने की कोशिश कर रहा था।

Related posts

बेरमो : एनएबीएल से बीएंडके एरिया लैबोरेट्री को मान्यता मिलने पर लोगो ने खुशी जताई

News Desk

कांग्रेस मैं चाणक्य नेता कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी भाषा शैली और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं

Manisha Kumari

ढोरी बस्ती में नौ दिवसीय श्री रामचरित मानस महायज्ञ व 31 वां वार्षिक गणेश मेला को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

Manisha Kumari

Leave a Comment