News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बहराइच जिले के हुजूरपुर इलाके में साइकिल से कोचिंग का रहे एक छात्र को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया । हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया । इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित त्रिकोलिया ग्राम के रहने वाले पदम चंद्र का बेटा शोभित वर्मा कक्षा दस का छात्र था । सोमवर की सुबह वो घर से कोचिंग जाने के लिए साइकिल से निकला , जब वो बहराइच कर्नेलगंज मार्ग पर स्थित एक स्कूल के पास पहुंचा तभी शहर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों ने ट्रक को रोक घटना की जानकारी हुजूरपुर पुलिस को दी । 

सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच परिजनों को सूचना देते हुए घायल छात्र को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया । परिजन जब उसे लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में जरवल के पास उसकी मौत हो गई ।

Related posts

श्री श्री 1008 शान्ति धाम न्यु गोल पहाड़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पाँच दिवसीय रूद्र नारायण यज्ञ को लेकर प्रतिमाओ का किया गया नगर भ्रमण

Manisha Kumari

श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ एवं यज्ञ को लेकर अंगवाली में निकली कलश यात्रा

Manisha Kumari

अनगड़ा में टाइगर जयराम महतो ने बदलाव संकल्प महासभा को किया संबोधित

News Desk

Leave a Comment