बहराइच जिले के हुजूरपुर इलाके में साइकिल से कोचिंग का रहे एक छात्र को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया । हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया । इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित त्रिकोलिया ग्राम के रहने वाले पदम चंद्र का बेटा शोभित वर्मा कक्षा दस का छात्र था । सोमवर की सुबह वो घर से कोचिंग जाने के लिए साइकिल से निकला , जब वो बहराइच कर्नेलगंज मार्ग पर स्थित एक स्कूल के पास पहुंचा तभी शहर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों ने ट्रक को रोक घटना की जानकारी हुजूरपुर पुलिस को दी ।
सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच परिजनों को सूचना देते हुए घायल छात्र को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया । परिजन जब उसे लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में जरवल के पास उसकी मौत हो गई ।