बहराइच पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाल व चौकी इंचार्ज को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों बस चालक व उसमें बैठे यात्रियों से एक ट्रक से साइड लेने के चक्कर में विवाद हो गया था, जिसके बाद ट्रक चालक की लोगों ने पिटाई की थी गंभीर रूप से घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई थीं। वही इलाके की पुलिस इसे दुर्घटना बता रही थी। तथ्यों को छुपाने के कारण ये कार्यवाही की गई है ।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सोमवार को देहात कोतवाल परमानंद तिवारी व जिला कारागार चौकी प्रभारी संजय गौतम को लाइन हाजिर करते हुए संतोष कुमार सिंह देहात कोतवाली का प्रभार सौंपा हैं। सूत्रों की माने तो बीते शुक्रवार को ओवर टेक करने के दौरान बस चालक व यात्रियों के एक ट्रक चालक से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने ट्रक चालक अमरोहा के गजरौला निवासी जसवीर की जमकर पिटाई की थी, मारपीट में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इस मामले में पुलिस की ओर से आलाधिकारियों को गुमराह करते हुए हादसे में मौत की जानकारी दी गई थी ।