रायबरेली में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर, जिला व क्षेत्र स्तरीय पत्रकारों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी द्वारा की जा रही मारपीट व अभद्रता किए जाने के मामले में डीएम व एसपी से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 10 फरवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 12:00 रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्र से ब्लॉक क्षेत्र व जिला स्तरीय पत्रकारों ने पहुंचकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के साथ पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न मारपीट व अवधता को लेकर डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की जा रही मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा पत्रकारों से मारपीट की गई है। उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, वहीं दूसरी घटना कोतवाली नगर की है। जहां कोतवाली पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता की गई और धमकाया गया दर्शन एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता ने जनसुनवाई के लिए कोतवाली नगर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट की सोते हुए की पत्रकार ने फोटो ले लिया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा सफलता की गई, साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ थाना अध्यक्षों उप जिला अधिकारियों, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की गई है अन्यथा सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।