News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अधेड़ की लाठियों से पीट पीट कर हत्या थाने की पुलिस पर उठ रहे सवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक व्यक्ति को लाठी डंडो से मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसको जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया हैं। परिजन घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले गए थे। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

दरसल यहां रायबरेली जनपद डीह थानाक्षेत्र के घाटमपुर गांव में दबंगों की पिटाई के बाद अधेड़ व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार की रात को मौत हो गयी। मंगलवार को मृतक के पुत्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए। दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि, मंगल प्रसाद निवासी घाटमपुर रविवार को गांव में सामान खरीदने के लिए परचून की दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते मे तीन लोगों ने लाठी डंडो से मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें मंगल प्रसाद के पुत्र गयाप्रसाद की तहरीर पर घटना के बाद पुलिस ने रामजी पाठक, सोनू पाठक व सोनल पाठक के विरुद्ध केस दर्ज किया था। सोमवार को घायल मंगल प्रसाद की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस बारे प्रभारी थानाध्यक्ष शिवकांत पांडेय ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज था। घायल की मौत होने की जानकारी मिली है, तहरीर में जिनको आरोपित किया गया था, उन तीनों की गिरफ्तारी हो गई है। मामले से संबंधित अन्य धाराएं बढ़ाई जायेगी। लेकिन पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अगर पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती, तो शायद यह घटना ना होती।

Related posts

आगामी त्योहार, रमजान, होली, ईद, लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी गदागंज हुए सख्त, दिया निर्देश

Manisha Kumari

मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ द्वारा सेवा सप्ताह 2025 भव्य आयोजन

Manisha Kumari

दिवाली विथ माय भारत अभियान के अंतिम दिन एन एस एस स्वयं सेवकों, के बी कॉलेज बेरमो ने किया दीप दान और छठ घाट की सफाई

Manisha Kumari

Leave a Comment