News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कोनार नदी के तट पर निर्माणाधीन इंटेक वेल में भारी अनियमितता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह व गोमिया पंचायत में ग्रामीणों के बीच सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति के लिए कोनार नदी के तट में लगभग साढे चार करोड़ की लागत से नया इंटेक वेल के निर्माण कार्य व पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। झामुमो नेता अमित पासवान के नेतृत्व में खंभरा पंचायत मुखिया बंटी उरांव, गोमिया पंचायत मुखिया बलराम रजक, वार्ड सदस्य यासमीन परवीन, राजू शाही, मंजूर इलाही, मो0 असलम, नसीम अंसारी, समाजसेवी राजेश भारती ने निर्माणाधीन इंटेक वेल का निरीक्षण किया। इस दौरान इंटेक वेल के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाए जाने के बाद संवेदक पर नाराजगी जताया। कहा कि निर्माण कार्य में अत्यधिक घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, ईंट सबसे घटिया किस्म का खपाया जा रहा है। झामुमो नेता अमित पासवान ने कहा कि कई दशक पूर्व से ही क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझते आए हैं। गोमिया के वर्तमान विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने का कार्य करेंगे। जल्द ही इंटेक वेल के निर्माण के बाद उक्त दोनों पंचायतो में कोनार नदी का पानी का सप्लाई शुरू हो जाएगा। उन्होंने इंटेक वेल के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद को अवगत कराया है। जिसके बाद मंत्री ने इंटेक वेल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच कराने का आश्वासन दिया।

Related posts

राजकुमार राज ने नवनियुक्त स्टील मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मंत्रालय में मुलाकात कर बघाई दिया

News Desk

खेतको मे आज अहले सुबह दिखा ताजिया मिलन का भव्य नजारा

News Desk

महाकुंभ में चेहरे की सुंदरता मायने नहीं रखती, बल्कि हृदय की सुंदरता देख जाना चाहिए : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

News Desk

Leave a Comment