News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

हरदोई में किसान ने अपनी दो बकरियों का मनाया बर्थडे, 300 लोगों को दिया न्योता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

यूपी के हरदोई में एक पशुपालक ने अनोखा जश्न मनाया और अपने दो बकरियों का जन्मदिन मनाया उसने बकरियों के लिए केक मंगाया था साथ ही 300 लोगों को भोजन भी कराया यह अनोखा जश्न सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पशु पालक ने अपनी बकरियों के लिए अनोखा जश्न आयोजित कर सबको चौंका दिया। विकासखंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत गौरा डांडा के निवासी लाला राम शर्मा ने अपनी दो बकरियों मोनिका और स्वीटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया है। इस खास मौके पर लाला राम ने करीब 300 लोगों को आमंत्रण पत्र छपवाकर न्योता दिया। जन्मदिन समारोह में दोनों बकरियों को नहलाया गया और खास पोशाक पहनाई गई। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर लोग झूमे और केक काटा गया। इतना ही नहीं, लाला राम ने 51 कन्याभोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया। यह अनूठा जश्न इलाके में आकर्षण का केंद्र बना रहा। आमतौर पर लोग अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों का जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन पालतू जानवरों का जन्मदिन मनाना बेहद दुर्लभ है। लाला राम की यह पहल पशु-प्रेम की एक अनोखी मिसाल बन गई है, जिसने दिखाया कि मानव और पशुओं के बीच का बंधन कितना गहरा हो सकता है।

Related posts

सीसीएल वेलफेयर बोर्ड समिति सदस्यो ने रिजनल अस्पताल का किया निरीक्षण

News Desk

कथारा : सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया छापामारी अभियान

News Desk

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के द्वारा पूर्वी टुंडी प्रखंड के रूपन पंचायत में चल रहे योजनाओं की जांच

Manisha Kumari

Leave a Comment