News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : न्याय के लिए दर-दर भटकती रही पीड़िता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट – आयुष मौर्य

डलमऊ तहसील में समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में प्रार्थियों की समस्याएं सुनी गई एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। शनिवार को डलमऊ तहसील के सभागार में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें आई 37 शिकायतों में से सिर्फ 5 का ही निस्तारण हो सका। जिसमें की नगरू मऊ से आयी एक प्रार्थी जिसका नाम राजरानी है वह न्याय के लिए बार-बार गुहार लगा रही है। शिकायत दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से दुखी होकर पीड़िता महिला ने रोकर अपर जिलाधिकारी से लगाई गुहार। पीड़िता ने बताया कि बीते 7 जनवरी को उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के समय उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया लेकिन उसने रोकने और समझाने की बजाय आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया। जिससे आहत होकर बेटे ने फांसी लगाई। पिता की तहरीर देने पर डलमऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई । पुलिस ने प्रेमिका आरती पुत्री सजीवन एवं मां विमला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई आए दिन आरोपी पूरे परिवार को धमकी देते रहते हैं, इस मौके पर उप जिलाधिकारी डलमऊ रजित राम गुप्ता, तहसीलदार उमेश चंद्र, क्षेत्राअधिकारी अरुण कुमार, कोतवाल प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

Related posts

सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

News Desk

गोमिया बीडीओ रोड़ पर बने पीसीसी पथ पहली बारिश में ही अनियमितता हुई उजागर, डीसी से शिकायत

News Desk

चेक बाउंस के मामले में भाठी सेंगर सरपंच गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment