रायबरेली जिले के भदोखर थाने की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बेंदपुल डलमऊ रोड से आपराधिक षड्यंत्र द्वारा ठगी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 12 अभियुक्त को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किरण हाल में किया गया है।
जिले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत,रविवार को भदोखर थाने की पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र से ही आपराधिक षड्यंत्र द्वारा ठगी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 12 अभियुक्तों को लूट गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 14 फरवरी को थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव के पास लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में लाकर खुलासा किया गया, घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि, 6 बाल अपचारिक समेत कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से लूटा गया सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर पासी निवासी पुरे टिकाऊ अलीपुर चकराई थाना गदागंज, अभिषेक पासी पुत्र शिव शंकर निवासी दीनशाह गौरा थाना गदागंज, संतोष कुमार पुत्र गिरजा शंकर पासी निवासी पुरे टिकऊ अलीपुर चकराई थाना गदागंज, शिवबरन पासी पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम पुरे दुबे मजरे वलीपुर थाना डलमऊ, शैलेंद्र कुमार पासी पुत्र महेश पासी निवासी कुरौली बाजार थाना गदागंज, गुड़िया उर्फ फूल कली पत्नी गिरजा शंकर पासी निवासी पुरे टिकऊ अलीपुर चकराई थाना गदागंज को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से बिस्किट नुमा पीली धातु की सिली, दो कमरबंद,एक पर्स , कान के टप्स, एक जंजीर पीली धातु, पैर की बिछिया सहित अन्य आभूषण व 11700 रुपये नगद बरामद किया गया है। अभियुक्तों के पास से तीन मोटरसाइकिल व एक अर्टिगा कार भी बरामद की गई है। अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।