News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरसल यहां गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के पुरई गांव के पास दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक की पहचान रामू (पुत्र राम सजीवन) के रूप में हुई है, जो अमेठी जिले के जायस क्षेत्र के अरशदपुर तिलोई का रहने वाला था। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक सुभाष चंद्र (40 वर्ष, पुत्र गजराज सचान) कानपुर के ओमनीपुर का निवासी है।

घटना की सूचना मिलते ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा ले जाया गया। वहां तैनात डॉक्टर अश्वनी कुमार यादव ने रामू को मृत घोषित कर दिया। सुभाष चंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

Manisha Kumari

अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक में ई रिक्शा को मारी टक्कर चार घायल एक रेफर

Manisha Kumari

डंफर ने बाइक सवार दो किशोरों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment