News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीएम ऑफिस के सामने रोजगार सेवकों ने मानदेय ना मिलने को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले सैकड़ों रोजगार सेवकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। और अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।

रायबरेली के कलेक्ट्रेट में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को रोजगार सेवकों ने बताया कि मनरेगा योजना के नियमों के अनुसार श्रमिकों की मजदूरी 15 दिनों के भीतर और पंचायत मित्रों का मानदेय एक माह में मिलना चाहिए। लेकिन पिछले 6 महीने से न तो मनरेगा मजदूरी मिली है और न ही ग्राम पंचायत मित्रों का मानदेय। इससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि वर्तमान में उन्हें मिलने वाला 7,788 रुपये का मासिक मानदेय महंगाई के इस दौर में बेहद कम है। वेतन में देरी से बच्चों की शिक्षा, परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें और रोजमर्रा की आवश्यकताएं पूरी करना मुश्किल हो गया है। कई परिवार कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है। प्रदर्शनकारी योगेश मौर्य ने बताया कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है उस तरह हम रोजगार सेवकों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जबकि समय से उन्हें मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है।

Related posts

एसटीपी प्लांट में कार्यरत सिकुरिटी गार्ड की पिटाई

News Desk

शहर के रेलवे स्टेशन के पास से लापता हुए बच्चे की खोजबीन के लिए पिता लगा रहा चक्कर

Manisha Kumari

रांची : मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सफ़ाई कर्मियों का किया सम्मान

News Desk

Leave a Comment