- चोरों के पास से लूटे गए आभूषण व घटना में प्रयुक्त कार भी हुई बरामद
रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली जिले की कोतवाली नगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा एक ऐसी चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। जिनके चोरी करने का तरीका अलग था। यह महिलाओं का गैंग विभिन्न मंदिरों व भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर महिलाओं के गले से आभूषण निकालना और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाना इनका पेसा बन गया था। एसपी डाक्टर यशवीर सिंह ने,मंगलवार को पुलिस ऑफिस में पूरी घटना का खुलासा किया है।
दरअसल कोतवाली नगर क्षेत्र के त्रिफला पुलिस चौकी के अंतर्गत बीते कुछ दिनों पहले खाटू श्याम बाबा की यात्रा निकाली गई थी, जिसमें महिलाएं भक्ति में गीत गाते हुए यात्रा में चल रही थी इस दौरान तमिलनाडु की चोरी करने वाले गैंग की महिलाओं ने भी यात्रा में शामिल होकर देखते ही देखते तीन महिलाओं के गले से ऐसे सोने चांदी चैन निकाल लिया जैसे कोई आंख से काजल निकाल लेता हो और किसी को भनक तक ना लगी जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती, तब तक चोरी करने वाला महिलाओं का गैंग रफू चक्कर हो गया। पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने कोतवाली नगर में पहुंचकर मामले की शिकायत की, शिकायतकर्ता आशुतोष तिवारी पुत्र भगवान प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनकी माता के गले से अज्ञात चोरों द्वारा सोने की चैन चुरा ली गई है। यही नहीं अन्य दो महिलाओं की चेन चोरी की गई है। उसी समय तीन महिलाओं की चेन चोरी की घटना सामने आई थी, शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी क्रम एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में एएसपी संजीव सिन्हा, सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल राजेश सिंह व त्रिपुला चौकी इंचार्ज समेत दर्जनों पुलिस ने घटना के खुलासा के लिए जी तोड़ मेहनत किया और सफलता हाथ लगी। मंगलवार को घटा का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि, जनपद में टप्पे बाजी व चोरी करने वाले तमिलनाडु के चार महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से सोने व चांदी के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त की गई,एक जाइलो कार भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि यह लोग बाहरी इलाकों में मौजूद सुनसान घरों में रिकी करके चोरी करते हैं और भीड़भाड़ वाली जगह तथा रिक्शा पर बैठी महिलाओं के गले से चेन तथा पर्स से ज्वेलरी व कीमती सामान हाथ की सफाई से निकाल देते हैं तथा पकड़े गए पुरुष गाड़ी में महिलाओं का इंतजार करते रहते हैं और घटना कारित करने के बाद गाड़ी से भाग जाते हैं। पूछताछ में चोरी करने वाले गिरोह ने बताया कि हम सब आपस में एक ही परिवार के लोग हैं। 13 फरवरी को कोतवाली नगर के अहिया रायपुर में तीन महिलाओं के गले से सोने की चैन चुरा लिया था। वही मिल एरिया थाना क्षेत्र के,प्रगति पुरम में एक ई रिक्शा से जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया था, तथा उन्नाव रोड पर रेल कोच फैक्ट्री थाना लालगंज के पास से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। कोतवाली नगर पुलिस ने तमिलनाडु की चार महिलाओं 2 पुरुषों समेत चोरी किया गया सामान व चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹20000 रुपए के इनाम की घोषणा की है और पूरे टीम को एसपी ने बधाई दी है।