News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाप्रबंधक ने आरेडिका का किया दौरा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाप्रबंधक एसएस मिश्रा ने 19 फरवरी 2025 को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली (आरेडिका) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

आरसीएफ कपूरथला भी आरेडिका की तरह भारतीय रेल के लिए कोचों का निर्माण करती है और आरेडिका के अवसंरचनात्मक विकास एवं उत्पादन में मार्गदर्शिका के रूप में महत्वपूर्ण योगदान है।

महाप्रबंधक ने आरेडिका के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिनमें शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंगशॉप, फोर्ज्ड व्हील प्लांट आदि शामिल हैं। उन्होंने शेलशॉप में तैयार हो रहे दीन-दयालु, एसी3, चेयरकार, एवं लगेज रैक आदि के शेल प्रोटोटाइप के निर्माण का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक खरे, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबन्धक राजीव खण्डेलवाल, प्रधान मुख्य इंजीनियर सत्य प्रकाश यादव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव एवं व्हील फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए : योगी आदित्यनाथ

Manisha Kumari

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन, निरीक्षण और बैठक

News Desk

रमजान के तीसरे दिन समाज सेवी ने अपने आवास पर किया दावत -ए -इफ्तार का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment