News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

केंद्र सरकार के अधिवक्ता संशोधन बिल लाए जाने पर वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के दीवानी न्यायालय परिसर में गुरुवार को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा 2025 में लाए जाने वाले अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में दीवानी न्यायालय के सैकड़ो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार के इस फैसले पर निंदा व्यक्त की गई है।

जानकारी अनुसार बता दे की केंद्र सरकार द्वारा 2025 में अधिवक्ता संशोधन बिल लाए जाने को लेकर गुरुवार को दोपहर,रायबरेली जनपद के दीवानी न्यायालय में बार एसोसिएशन के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा 2025 में लाए जाने वाले अधिवक्ता संशोधन बिल के, विरोध में जहां देश भर में वकीलों ने हड़ताल शुरू की है। वहीं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता, सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि सरकार हमारी स्वतंत्रता को खत्म कर रही है। प्रस्तावित बिल वकीलों की स्वतंत्रता और समाज में उनकी सक्रिय भूमिका पर अंकुश लगाएगा उन्होंने चिंता जताई कि इस बिल के लागू होने के बाद अधिवक्ता आम लोगों को न्यायिक मामलों में सहायता करने में असमर्थ हो जाएंगे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री विकास शुक्ला सहित अन्य लोग धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।

Related posts

साजिश का शिकार हुए दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते समय किया गिरफ्तार

PRIYA SINGH

गणतंत्र दिवस पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Manisha Kumari

दो सत्र में दो कार्यक्रम आयोजित,
पहले सत्र में, दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम एवम दूसरा सत्र, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

News Desk

Leave a Comment