रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में शासन की मंशा के अनुरूप हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। उप जिलाधिकारी महोदय का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। उप जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षकों एवं बच्चों को सम्मानित किया तथा शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती जो इस पुनीत कार्य को मेहनत लगन और निष्ठा से कर रही हैं उनको प्रेरणा प्रदान किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी महोदय, सहायक विकास अधिकारी डलमऊ, प्रभारी परियोजना अधिकारी डलमऊ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिनका खंड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं सम्मान किया गया । कार्यक्रम के संयोजक श्री नंदलाल रजक खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ ने बताया कि जनपद में अकादमी स्तर पर डलमऊ प्रथम स्थान पर रहता है और हम सबको यह स्तर बनाए रखना है तथा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही बताया 65 निपुण बच्चे, 5 निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले शिक्षकों तथा निपुण लक्ष्य संप्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे। ब्लॉक के सभी पांचो एआरपी को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया तथा स्टेशनरी प्रदान की गई। ब्लॉक की शिक्षिकाओं द्वारा निपुण लक्ष्य पर आकर्षक रंगोली बनाई गई। जिसकी उप जिलाधिकारी महोदय सहित सभी ने प्रशंसा की साथ ही संकुल शिक्षकों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी भी लगाई गई में जिसको बच्चों एवं अभिभावकों ने रुचि पूर्वक देखा तथा सराहना किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येश सिंह, मंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला, शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह, अटेवा संचालक संजय सिंह महिला संघ अध्यक्ष अंजू यादव, जूनियर संघ के मंत्री राजेश यादव, सोसायटी संचालक मिथिलेश मौर्य पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद आदि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एआरपी इरफान खान, सुशील कुमार, अनुराग राठौर ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, साथ ही प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय उमरामऊ बृजेश बाजपेई, नीलम सोनकर प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रपुर, राजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय गुम्दाौपुर, संतोष मौर्य प्राथमिक विद्यालय नरसवा, अनिल यादव प्राथमिक विद्यालय केटौली को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन जूनियर संघ के जिला मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम सोनकर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष शिव प्रकाश, रियाज अहमद, अनंत त्रिपाठी, बड़े बाबू चंद्रधर जी का विशेष सहयोग रहा।