News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बकाया वेतन को लेकर हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के सदस्य ट्रांसपोर्टर भोला सिंह के पिता से मिले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के सदस्यों ने संगठन बनते ही पहल चालू की वर्ष 2023 और 2024 का पेमेंट बाकी है। जिसको लेकर रविवार को भोला सिंह के पिता से वार्ता हुई है। अम्लों से बालीडीह और खासमहल से बालीडीह करगली रिजेक्ट से बालीडीह एक साल पूर्व गाड़ी चलाई गई थी। अभी तक किसी का पेमेंट नहीं हुआ है सब पेमेंट बकाया है। रविवार को ट्रांसपोर्टर भोला सिंह के आवास में सभी गाड़ी मालिक जाकर एक साल का बकाया पैसा लेने के लिए गए। ट्रांसपोर्टर भोला सिंह के पिता ने आश्वासन दिया कि होली के पहले पेमेंट हो जाएगा। अगर नहीं हुआ तो हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार ने चेतावनी दिया कि अगर एक साल पुराना पैसा ट्रांसपोर्टर भोला के द्वारा पेमेंट नहीं होता है, तो उनके आवास में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मनोज यादव, नसीम, नरेश महतो, संजय बरनवाल, गोनी डा, वरुण, अशोक महतो, विकास सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

संजय सेठ ने रक्षा राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

News Desk

यूपी के बिजनौर से लव जिहाद, रेप और धर्मपरिवर्तन का हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

PRIYA SINGH

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास मे बड़ा घालमेल की आने लगी है बू

Manisha Kumari

Leave a Comment