News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 26 फरवरी को निकलेगी बाबा की विशाल शोभा यात्रा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बाबा जगमोहनेश्वर धाम चन्दापुर मन्दिर रायबरेली में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 23 फरवरी 2025 को चन्दापुर मन्दिर प्रांगण में किया गया है, जिसमें जगमोहनेश्वर महादेव मन्दिर न्यास के मंत्री हर्षेन्द्र सिंह (छोटे राजा) ने बताया कि जगमोहनेश्वर महादेव मन्दिर की स्थापना 18वीं सदी के अन्तिम दशक में चन्दापुर के तत्त्कालीन नरेश राजा जगमोहन सिंह द्वारा काशी के विद्वान ब्राह्मणों के समूह काशी विद्वत परिषद के पौरोहित्य में की गई थी। इस शिवलिंग को प्राप्त करने के लिए राजा जगमोहन सिंह ने अमरकंटक में नर्मदा नदी के उद्‌गम पर लगभग 6 महीने का प्रवास किया। इसी प्रवास के अन्त में शंकर जी से स्वप्न में प्राप्त निर्देश के आधार पर इस शिवलिंग का चयन स्थापना हेतु, इसी शिवलिंग के साथ ही प्राप्त एक अन्य शिवलिंग को एक पीतल के मन्दिर में प्रतिष्ठित करके, उसकी स्थापना काशी विश्वनाथ मन्दिर में की गई थी। वर्ष 1991 से चन्दापुर भवन परिसर में नगर भोज एवं महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन स्वर्गीय राजा जितेन्द्र सिंह जी द्वारा प्रारम्भ कराया गया।

कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी मण्टू शुक्ला ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः 11 बजे से 108 यजमानों के द्वारा सामूहिक रूप से बैठकर रूद्राभिषेक सम्पन्न कराया जायेगा, जिसमें सम्पूर्ण पूजन सामग्री की व्यवस्था मन्दिर परिसर से व्यवस्थित की जायेगी, जो भी भक्तगण इस रूद्राभिषेक में सम्मिलित होना चाहते हों. कृपया मन्दिर स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर अपना नाम अंकित करवा दें। यह रूद्राभिषेक आचार्य पं० नवीन झा (वाराणसी) एवं आचार्य पं० गोविन्द शास्त्री (रायबरेली) के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

शिव बारात प्रभारी ऋषभ वर्मा ने बताया कि बाबा की बारात दिनांक 26 फरवरी 2025 को सांय 3 बजे राजकीय इण्टर कालेज के द्वितीय मैदान से निकलेगी तदुपरान्त हाथी पार्क, यूनियन बैंक चौराहा, मलिकमऊ रोड, रामकृपाल चौराह, बुक मार्केट होते हुए कैपरगंज, खोया मण्डी, बस स्टाप, कोतवाली रोड, घण्टाघर, सुपर मार्केट होते हुए रात्रि 10 बजे बाबा के दरबार में पुनः वापस आयेगी। शिव बारात में मुख्य रूप से शुभम नासिक ढोल, वारसी बैण्ड रहेंगे तथा माता शबरी द्वारा प्रभु श्रीराम को जूठे बैर खिलाना, माता काली राक्षस संवाद, बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती विवाह, श्रीकृष्ण रासलीला, बाबा भोलेनाथ का रौद्र रूप एवं अघोरियों की बारात एवं माता सीता हनुमान संवाद, 6 झाकियां रहेंगी, जो पूरे शहर में जगह-जगह अपना प्रदर्शन करेंगी।

कार्यालय व्यवस्था प्रभारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष पूरे मन्दिर परिसर में भव्य रूप से फूलों से बाबा के दरबार को सजाया जायेगा तथा पूरे मन्दिर परिसर में बैरिकेटिंग करके भक्तों को एक व्यवस्था के क्रम में सुविधापूर्णजनक तरीके से जलाभिषेक करने का अवसर प्राप्त कराया जायेगा। रात्रि में दो कन्याओं का विवाह भी बाबा के दरबार में सम्पन्न होगा, जिसमें सम्पूर्ण दैनिक उपयोग की सामग्री मन्दिर परिसर से उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी। अगले दिन दिनांक 27 फरवरी को एक विशाल नगर भोज एवं भण्डारे का आयोजन मन्दिर परिसर में किया गया है, जो दोपहर 12 कन्याभोज एवं साधु संत महात्माओं द्वारा भण्डारे का शुभारम्भ किया जायेगा, जो भक्तों के आने तक अनवरत रूप से चलता रहेगा।

समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को इस बार बाबा के दरबार में प्रथम बार सांय 4 बजे से हल्दी एवं मेंहदी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी नगरवासियों से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

प्रेस वार्ता में गुड्डन श्रीवास्तव, राजीव दीक्षित, प्रवीण मिश्रा, विजय गुप्ता, रामराज गिरि, पंकज अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, अभिलाष कौशल, डा० विजय मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, पंकज मिश्रा. ललित श्रीवास्तव, उमाकांत अवस्थी आदि की उपस्थित मुख्य रूप से रही।

Related posts

रायबरेली : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 12, 18 व 25 नम्बर को

Manisha Kumari

रायबरेली : बकायेदारों की भूमि की होगी सार्वजनिक नीलामी : प्रफुल्ल शर्मा उप जिलाधिकारी सदर

PRIYA SINGH

Amethi : श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने तपेश्वरनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

PRIYA SINGH

Leave a Comment