रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल ढोरी के क्षेत्र के अमलो रेलवे साइडिंग के 5 नंबर तालाब साइड एवं इंजन साइड मे सीसीएल और बेरमो थाना के द्वारा अवैध कोयला को लेकर छापेमारी की गयी। छापेमारी का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह के द्वारा किया गया। छापेमारी मे 31.700 टन कच्चा कोयला जब्त किया गया। जिसे जेसीबी से ट्रेक्टर मे लोड करके अमलो रेलवे साइडिंग के क्रेशर मे गिरा दिया गया l छापेमारी मे बेरमो थाना एवं सीआईएसएफ के क्राइम से संजीव कुमार एवं क्यूआरटी से मो. शमी अहमद कांस्टेबल अरविन्द कुमार, अमित कुमार गुप्ता, सीसीएल से एरिया सुरक्षा इंचार्ज कृपाल सिंह हवलदार, अनाम वारिश, मानिक दिगार, शंकर दास, विनोद बाउरी होम गार्ड, जितेंद्र कुमार, रजक, मोo जिलानी, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी शामिल थे l