रिपोर्ट : नासिफ खान
इंदौर के डीआरपी लाइन में तैनात एक पुलिस कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव 23 फरवरी को एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। वह 22 फरवरी से लापता थे। जानकारी मिलने पर सादाबाद के गांव बिलारा से उनके परिजन भी इंदौर पहुंच गए।
वहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन 24 फरवरी को शव को साथ लेकर गांव में आ गए, जिससे कोहराम मच गया। शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांव बिलारा निवासी अर्जुन सिंह के 36 वर्षीय बेटे अनुज सिंह की इंदौर पुलिस में नौकरी लगी थी। अनुज वर्तमान में डीआरपी लाइन की एमटी शाखा में तैनात थे और वर्ष 2016 से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे था। बताते हैं कि अनुज बीते 22 फरवरी से लापता थे।
इंदौर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कर विभिन्न ग्रुपों में पोस्ट भी वायरल की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उनका शव इंदौर में ही एक जंगल में पेड़ पर लटका मिला। अनुज अपनी पत्नी और बच्चों सहित पुलिस लाइन के शासकीय क्वार्टर में रह रहे थे, जबकि उनके माता-पिता व अन्य परिजन गांव में ही निवास करते हैं।
previous post