News Nation Bharat
झारखंडराज्य

संथाली भाषा पर आधारित बनने वाली फ़िल्म BAHA JANUM को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और निर्माता ने रखी अपनी बात

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : मोहन कुमार

पीडी एंटरटेनमेंट और एमटी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे क्षेत्रीय भाषा (संथाली) पर आधारित फिल्म BAHA JANUM जिसका हिंदी (फूल काटे) की बातों को लेकर एवं लोगों के समक्ष साझा करने को लेकर मंगलवार को रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल आर्ची रिजेंसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई,साथ ही फ़िल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया। जिसमें बताया गया पीडी एंटरटेनमेंट एवं एमटी फिल्म प्रोडक्शन इंटरटेनमेंट द्वारा प्रजेंट बहा जनम फिल्म के निर्माता टिटुल मंडल एवं मोहिनी कुमारी हैं तथा वहीं इस फिल्म के निर्देशक शम्स दुर्रानी है तथा लेखक तनवीर दुर्रानी एवं कार्यकारी निर्माता अजय कुमार हैं। इस फ़िल्म को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां भी की जा रही है।

वहीं फ़िल्म को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि बाहा जनम जो संथाली भाषा में बनने वाली फिल्म है, जिसका हिंदी में मतलब होता है (फूल कांटे)। इस फिल्म में ज्यादातर कलाकार झारखंड, बिहार एवं उड़ीसा के कलाकारों को जगह दी गई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बृज गोपाल जो अब तक करीब 400 सौ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके है। वे भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर उपस्थित थे। उनके अलावे मुंबई से निर्देशक शम्स दुर्रानी, प्रोड्यूसर पिंटू दुर्रानी साथ में फिल्म के निर्माता टिटुल मंडल, मोहिनी कुमारी, कार्यकारी निर्माता अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, लाखो की संपत्ति जलकर हुआ राख

Manisha Kumari

हत्या के चार आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा

News Desk

आरटीई : पहले चरण में 81 हजार को स्कूल आवंटित, दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 30 मार्च तक लिये जाएंगे

Manisha Kumari

Leave a Comment