News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी की महाशिवरात्रि : रोशनी की चमक व सुगंधित फूलों से जगमगा रहा काशी विश्वनाथ धाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महापर्व महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम रंग- बिरंगी लाइटों से चमक और विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से गमक रहा है। महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दिव्य प्रांगण की भव्य आभा देखते ही बन रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के द्वार से लेकर सभी मंडपों, विग्रहों के मंदिरों की कई प्रजातियों के फूलों से आकर्षक सजावट की गई है। धाम का कोना- कोना विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग है। गेट नंबर- 4 से लेकर गंगा द्वार तक की गई मनभावन सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर महाशिवरात्रि के लिए की गई सजावट एवं इंतजामों का मंदिर के सीईओ ने मंगलवार को शाम जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्था में लगे न्यास कार्मिकों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। महाशिवरात्रि के पूर्व दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में कतारबद्ध श्रद्धालुओं से संवाद कर इंतजामों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं के पैर में तकलीफ होने पर उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। महादेव के दरबार में पहुंचे नन्हे भक्तों को भी महादेव के आशीर्वाद स्वरुप चॉकलेट, टाफी उपलब्ध कराया।

मंदिर के सीईओ ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 25 फरवरी से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगायी गई है। धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं जिससे श्रद्धालु कतारबद्ध होकर आराम से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें।

Related posts

जयराम महतो की पार्टी JKLM के प्रत्याशी ने थामा JMM का दामन

Manisha Kumari

पतराहातू में बापू की 76 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

News

विश्व योगा दिवस पर जरिडीह बाजार अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भव्य योग शिविर का आयोजन

News Desk

Leave a Comment