News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा : शिवालयों में शिवरात्रि की धूम, लगा रहा शिवभक्तों का तांता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में महिला पुरुष भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। वही प्रखंड के बोहिता पंचायत के शिव स्थान चमरूआ पहाड़ पर हर वर्ष की भांति मेला के साथ दुगोला का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गया के राजेश रौशन व्यास तथा छपरा के धीरज चालबाज व्यास के बीच मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी लालबिहारी साव, चतुर्गुण राम, जपन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कमिटी के साथ साथ अवधेश सिंह चेरो विधि व्यवस्था में मुस्तैद दिखे। वही बाबा अजगर नागदेव धाम मे भी दुगोला सह मेला का आयोजन किया गया। जबकि सतबरवा के राधा कृष्ण मंदिर में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से बाजे गाजे व भूत प्रेतो के साथ भगवान शिव की बारात निकली, बारात जोड़ा सेड, रामघाट, भट्टी मोहल्ला, होते सतबरवा के महावीर चौक शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंची, जहां पंडितों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह संपन्न होने के पश्चात प्रखंड क्षेत्र से आए सभी श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी व बुंदिया का प्रसाद ग्रहण कराया गया । इसके अतिरिक्त खामड़ीह, रेवारातू, तुम्बागड़ा, सेहरा, लोहरा पोखरी के शिव मंदिरों में दिन भर पूजन, जलाभिषेक हेतु भक्तों का तांता लगा रहा।

Related posts

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

News Desk

गिरिडीह : चौथे चरण सरकार आपके द्वार कार्यकर्म बेंगाबाद प्रखंड के जेरूवाड़ीह पंचायत सचिवालय में किया गया संपन्न

News Desk

Ranchi : यशोदा अस्पताल ने रांची और जमशेदपुर में फेफड़ा प्रत्यारोपण क्लिनिक की शुरुआत की

Manisha Kumari

Leave a Comment